Patna: झारखंड और महाराष्ट्र में हुए चुनाव पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि हमलोगों की सरकार झारखंड और महाराष्ट्र में बनने जा रही है. दोनों जगह एनडीए को आशीर्वाद मिला है. चिराग ने कहा कि जब मैं चुनाव प्रचार करने गया था तो झारखंड में बदलाव की बहार दिख रही थी. जबकि महाराष्ट्र में हमारी सरकार है और रहेगी. वहीं तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लिया. शिक्षक नियुक्ति पर तेजस्वी यादव के क्रेडिट लेने पर उन्होंने कहा कि छोड़ दीजिए सब कुछ उन्हीं के समय में हुआ. जो काम हो रहा है सब उन्हीं लोगों ने किया. वहां तो होड़ लगी हुई है. 2005 के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने के बाद जॉब अपॉर्चुनिटी को देखा गया.
कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि आखिर बिहार से पलायन कब शुरू हुआ? इसके जिम्मेदार कौन है? उनको आप क्रेडिट लेने दीजिए जनता हमारे साथ है. अपने चाचा पशुपति पारस को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी बात छोड़ दीजिए वह एनडीए में थे ही नहीं. एनडीए छोड़ने की बात कर रहे हैं. वह एनडीए में थे ही कब? उन्होंने कहा कि वह जब एनडीए में नहीं हैं और नहीं थे तो उनकी बात करना बेकार है. सूत्रों की मानें तो आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस एनडीए छोड़ने के मूड में दिख रहे हैं. वो बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन बैठक में गठबंधन छोड़ने का फैसला नहीं हुआ. आरएलजेपी नेताओं का कहना है कि जल्द ही इस पर फैसला होगा.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन और बाबूलाल ने हजारीबाग सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया
Leave a Reply