Search

बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे...मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बांग्लादेश में लगातार धार्मिक अल्पसंख्यकों, ख़ासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार पर हमला बोला है. एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहा है. हिंदू समुदाय के एक बड़े नेता भाबेश चंद्र रॉय की क्रूरतापूर्ण हत्या इस बात का सबूत है कि मोदी जी की बांग्लादेश के चीफ़ एडवाइज़र के साथ मुस्कुराने वाली बैठक विफ़ल रही. खड़गे ने कहा कि संसद में दिये गये भारत सरकार के जवाब के अनुसार पहले दो महीनों में ही हिंदुओं पर 76 हमले हुए, जिसमें 23 हिंदू मारे गये. कहा कि अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर भी हमले जारी हैं. खड़गे ने कहा कि हाल ही में बांग्लादेश के चीफ़ एडवाइज़र ने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बारे में बेहद निंदनीय और निराशाजनक टिप्पणी की थी. बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मानवाधिकार हनन और 1971 के मुक्ति संग्राम की स्मृतियों को ख़त्म करने का प्रयास किया जा रहा है. यह भारत व बांग्लादेश के रिश्तों को कमज़ोर करने की कोशिश है. 1971 से लेकर आज तक, भारत ने हमेशा बांग्लादेश के सभी लोगों की शांति और समृद्धि चाही है, इसी में उपमहाद्वीप की भलाई है. इसे भी पढ़ें :  यदि">https://lagatar.in/if-law-making-is-only-work-of-supreme-court-then-close-down-the-parliament-house-nishikant-dubey/">यदि

कानून बनाना सुप्रीम कोर्ट का काम रह गया है, तो फिर संसद भवन को बंद कर दें : निशिकांत दुबे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp