Search

माली में फंसे झारखंड के 33 मजदूरों में से 7 की मंगलवार को होगी वतन वापसी

Ranchi : अफ्रीका स्थित माली में फंसे झारखंड के 7 मजदूर आठ फरवरी को रांची पहुंच रहे है. बता दें कि माली में फंसे मजदूरों में से कुछ मजदूर  बीते शनिवार को रांची पहुंच चुके है. पहले समूह में दिलीप कुमार, छेदीलाल महतो, संतोष महतो, लालमणि महतो, इंद्रदेव ठाकुर, लोकनाथ महतो की वतन वापसी हुई थी. दूसरी समूह में 7 मजदूरों की वापसी होनी है. सभी लोग मंगलवार दोपहर 12.45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. कल सुबह सभी मजदूर दिल्ली पहुंचेंगे जहां से वो सभी रांची के लिए रवाना होंगे. इसे भी पढ़ें - रणबीर">https://lagatar.in/ranbir-and-alias-wedding-preparations-are-in-full-swing-know-when-the-couple-will-take-seven-rounds/">रणबीर

और आलिया की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से, जानें कपल कब लेंगे सात फेरे

सभी मजदूर माली स्थित शिकासो से बमाको के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के लिये गये थे

बताया जा रहा है कि झारखंड से लगभग 33 मजदूर नियोक्ता और कांट्रैक्टर के माध्यम से माली स्थित शिकासो से बमाको के बीच इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य के लिये गये थे, लेकिन मजदूरी नहीं मिलने से परेशान थे. मजदूरों की समस्या को लगतार न्यूज प्राथमिकता से साथ प्रकाशित किया था. मजदूरों ने लगतार लाइव से जुड़ कर सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई थी. समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने मजदूरों की वतन वापसी और उनके साथ किये गये वादाखिलाफी को उजागार किया था. इसके बाद से ही सिंकन्दर आली ने मजदूरों की वतन वापसी के लिए मुहीम चला रखा था. इसे भी पढ़ें - राज्यसभा">https://lagatar.in/tribute-paid-to-lata-mangeshkar-in-rajya-sabha-venkaiah-naidu-read-condolence-message/">राज्यसभा

में लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि, वेंकैया नायडू ने पढ़ा शोक संदेश

इन सात मजदूरों की हो रही वतन वापसी

 
  • सुरेश महतो जो हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड के अंतर्गत उच्चाघाना के रहने वाले है.
  • अरविंद महतो,हजारीबाग जिले के प्रखंड के अंतर्गत मडमो के रहने वाले है
  • नंदलाल महतो, गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अंतर्गत महुरी के रहने वाले है
  • चांदो महतो, गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के अंतर्गत श्रीरामडीह के रहने वाले है.
  • हुलास महतो, गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के अंतर्गत दुधपनियां के रहने वाले है
  • भोला महतो, गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कसमाकुरा के रहने वाले है
  • होरिल महतो,गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड के अंतर्गत तुइयो के रहने वाले है
इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान-बांग्लादेश">https://lagatar.in/tribute-paid-to-lata-mangeshkar-on-front-page-of-pakistan-bangladesh-newspapers/">पाकिस्तान-बांग्लादेश

के अखबारों ने फ्रंट पेज पर दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp