Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विदेशी और वहां से आने वाले एनआरआई की जांच में तेजी आई है. साथ ही विदेश से आने वाले अधिकांश का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा जा रहा है. एसीएमएओ डॉ. साहिर पाल ने बताया कि जमशेदपुर में अब तक 573 विदेशी और एनआरआई जिले में आए हैं. इनमें 455 का सैंपल लिया जा चुका है. इनमें कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव हैं. उन्होंने बताया कि 10 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. वहीं बचे हुए 118 लोगों की कंटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है. इसे भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/corona-alert-63-corona-infected-active-cases-116-found-in-seraikela-kharsawan-district/">कोरोना
अलर्ट : सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 63 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 116 उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए काफी पहले से सैंपल ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित लैब भेजे जा रहे हैं. अब तक आई रिपोर्ट में किसी में ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं पाया गया है. उन्होने कहा कि विदेश से आने वाले 180 सैंपल को खासकर जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. दूसरी ओर विदेश से आने वाले यात्रियों के संबंध में विशेष शाखा की ओर से लगातार जिला प्रशासन को आगाह किया जा रहा है. गुरुवार को भी आठ यात्रियों के जमशेदपुर आने की जानकारी प्रशासन को दी गई है. [wpse_comments_template]
जिले में पहुंचे 573 एनआरआई में से 180 का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया भुवनेश्वर

Leave a Comment