Ranchi: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 682 उम्मीदवारों में से 174 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 127 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका खुलासा एडीआर की रिर्पोट में हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के 36 में से 20, कांग्रेस के 17 में 11, झामुमो के 23में 11, बीएसपी के 29 में से 8, राजद के पांच में से तीन और जदयू के दो में से दो उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें –भाजपा ने सिर्फ 13 लाख लोगों को पेंशन दिया, हमने महज 2 वर्षों में 27 लाख लोगों को दिया : कल्पना सोरेन
गंभीर अपराध के मामले
बीजेपी के 36 में से 15, कांग्रेस के 17 में से आठ झामुमो के 23 में से सात, बीएसपी के 29 में छह, राजद के पांच में से तीन और जदयू के दो में से दो उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं.
हत्या के मामले भी हैं दर्ज
पहले चरण में किस्मत आजमा रहे चार उम्मीदवारों पर हत्या के मामले दर्ज हैं. हत्या के प्रयास से जुड़े 40 उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं. महिलाओं पर अत्याचार से जुड़े मामले 11 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं.
63 उम्मीदवार की संपत्ति पांच करोड़ के पार
पहले चरण में किस्मत आजमा रहे 682 उम्मीदवारों में से 63 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ से पार है. दो करोड़ से पांच करोड़ के बीच 78 उम्मीदवारों की संपत्ति है. 50 लाख से दो करोड़ के बीच 198, 10 लाख से 50 लाख के बीच 199 और 10 लाख से कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की संख्या 144 है. इस तरह पहले चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.16 करोड़ है.
93 उम्मीदवार पीजी और 16 हैं पीएचडी धारक
पहले चरण में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में दो निरक्षर, 18 साक्षर, पांचवां पास छह, आठवां पास 52, 10 वीं पास 102, 12वीं पास 148, ग्रेजुएट 182, ग्रेजुएट प्रोफेशनल 57, पीजी होल्डर 93, पीएचडी धारक 16 और डिप्लोमाधारी छह उम्मीदवार हैं.
इसे भी पढ़ें –शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचारः के रवि कुमार
Leave a Reply