Ranchi : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार द्वारा पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में 5 में से केवल 1 दल ने ही अपना पक्ष रखा. बैठक में रांची स्थित झारखंड जनाधिकार पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और अपने दल के अस्तित्व को बनाये रखने के लिए शपथ पत्र व दस्तावेज प्रस्तुत किये.
अन्य 4 राजनीतिक दलों हजारीबाग का आपका हमारा पार्टी, गिरिडीह का बहुजन सदन मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम की झारखंड दिशोम पार्टी और रांची की हम किसान पार्टी में से किसी का भी प्रतिनिधि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दलों को सूची से हटाने की प्रक्रिया चल रही है. इस क्रम में संबंधित दलों के अध्यक्ष/महासचिव को शपथ पत्र सहित लिखित पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पत्र भेजा गया था. उन्हें 22 अगस्त 2025 तक दस्तावेज भेजने और 29 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे सुनवाई में उपस्थित होने का अवसर दिया गया था.
आयोग की ओर से यह सूचना न केवल पंजीकृत पत्राचार के पते पर भेजी गयी थी, बल्कि समाचार पत्रों और विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी आम सूचना के रूप में प्रसारित की गयी थी. इसके बावजूद 4 दलों की ओर से कोई पहल नहीं की गयी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment