Search

10 महीने में 1.87 करोड़ टैक्सपेयर्स को 1.91 करोड़ से अधिक टैक्स रिफंड

 LagatarDesk : आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में 1.87 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स को टैक्स रिफंड किया है. आयाकर विभाग ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी. आयाकर विभाग ने ट्वीट में लिखा कि 1.91 करोड़ रुपये से अधिक आयकर टैक्स को रिफंड कर दिया गया है.

पर्सनल और कॉरपोरेट टैक्स है सम्मिलित

विभाग ने बताया कि इसमें से 1.84 करोड़ टैक्सपेयर्स को 67,334 करोड़ रुपये के पर्सनल टैक्स रिफंड किये गये हैं. वहीं  कॉरपोरेट टैक्स के मामले में 2.14 लाख कंपनियों को 1.23 लाख करोड़ रुपये से अधिक के टैक्स को रिफंड किया गया है. इसे भी पढ़े: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-encounter-between-police-and-naxalites-two-policemen-shot/26068/">बोकारो

: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मियों को लगी गोली

10 महीने में 1.87 करोड़ टैक्सपेयर्स को किया गया रिफंड

आयकर विभाग ने ट्विटर पर अपने ट्वीट में लिखा कि सीबीडीटी ने एक अप्रैल  2020 से आठ फरवरी  2021 के दौरान 1.87 करोड़ करदाताओं को 1,91,015 करोड़ रुपये से अधिक के आयकर टैक्स रिफंड किये गये हैं. इसे भी पढ़े: शेयर">https://lagatar.in/mixed-trending-in-the-stock-market-sensex-drops-35-points-nifty-at-15106-level/26071/">शेयर

बाजार में मिक्स्ड ट्रेंडिंग, सेंसेक्स 35 अंक लुढ़का, निफ्टी 15106 के स्तर पर

तेजी से किया गया करदाताओं को टैक्स रिफंड

आयकर विभाग इस बार तेज रफ्तार से करदाताओं को टैक्स रिफंड जारी कर रहा है. वहीं  अभी भी कई सारे करदाता ऐसे हैं, जिन्हें महीने बीत जाने के बाद भी आयकर रिफंड नहीं मिला है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. इसे भी पढ़े: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chitahi-dham-ramraj-temple-once-again-ready-to-create-history-preparation-at-the-last-stage/26059/">धनबाद

: चिटाही धाम रामराज मंदिर एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार, तैयारी अंतिम चरण पर

बैंक खाते की सही जानकारी नहीं देना पर हो सकती है रिफंड में देरी

आयकर रिटर्न भरते समय रिफंड प्राप्त करने के लिए अगर आपने सही बैंक डीटेल नहीं भरी है, तो आपको रिफंड मिलने में देरी हो सकती है. आयकर विभाग की ओर से आयकर रिफंड सीधे करदाता के खाते में डाले जा रहे हैं. ऐसे में बैंक खाते की गलत जानकारी भरने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसके साथ ही आपके द्वारा दिया गया बैंक खाता पैन के साथ लिंक होना जरुरी है. इसे भी पढ़े: गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-security-forces-destroy-opium-cultivation-on-three-acres-of-land/26061/">गिरिडीह

: सुरक्षा बलों द्वारा तीन एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को किया गया नष्ट

बैंक खाता नियमित ना होना पर होगी रिफंड में दिक्कत

अगर आपका बैंक खाता नियमित नहीं है, तो आप समय पर आयकर रिफंड प्राप्त नहीं कर सकते हैं. आप अपनी प्रोफाइल सेटिंग में जाकर अपने बैंक खाता को प्रीवैलिडेट कर सकते हैं. इसे भी पढ़े: मोदी">https://lagatar.in/opinion-modi-government-concor-and-adani-group-second-episode-why-the-selling-company-is-buying-railway-land/25761/">मोदी

सरकार, कॉनकोर और अडानी ग्रूप- दूसरी कड़ीः बिकने वाली कंपनी रेलवे की जमीन क्यों खरीद रही

आईटीआर वेरिफाई करना भूले तो रिफंड में होगी देरी

कई बार करदाता आयकर रिटर्न भरने से जुड़े सभी काम तो निपटा लेते हैं, लेकिन अपनी आईटीआर वेरिफाई करना भूल जाते हैं. बता दें कि आयकर रिटर्न फाइल करने की प्रॉसेस तब तक पूरी नहीं होती, जब तक कि आप आईटीआर को वेरिफाई ना करा दें. इसे भी पढ़े: कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-tractor-overturns-uncontrolled-4-people-including-three-minors-seriously-injured/26033/">कोडरमा:

ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटा, तीन नाबालिग समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp