Raipur : नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को लगातार सफलताएं मिल रही है. कल मंगलवार को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 61 नक्सलियों के सरेंडर की खबर आयी. यहां सीएम देवेंद्र फडणवीस के समक्ष सरेंडर करने वालों में 6 करोड़ का इनामी नक्सली वेणुगोपाल भूपति भी शामिल था.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भी आज बुधवार को भारी संख्या में नक्सलियों द्वारा सरेंडर किया. 27 सक्रिय माओवादियों ने सुकमा में सुरक्षा बलों के समक्ष हथियार डाल दिये.सरेंडर करने वालों मे पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी बटालियन 1 के दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 50 लाख का इनाम था. आत्मसमर्पण करने वालों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं.
तीसरी घटना में आज महाराष्ट्र की तरह ही छत्तीसगढ़ में कामतेरा स्थित 40वीं बटालियन बीएसएफ कैंप (कांकेर) में उत्तर बस्तर डिवीजन के 100 से अधिक नक्सलियों ने हथियार डाल दिये हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
अधिकारी फिलहाल कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. कहा गया है कि कोयलीबेडा थाना क्षेत्र के स्थित बीएसएफ कैंप में इन नक्सलियों ने हथियारों के साथ सरेंडर किया है. छत्तीसगढ़ में अब तक का यह सबसे बड़ा नक्सलियों का सरेंडर करार दिया जा रहा है.
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में रावघाट एरिया कमेटी के टॉप नक्सली लीडर राजू सलाम,मीना, प्रसाद,भास्कर समेत 100 से ज्यादा नक्सली शामिल हैं, ये संगठन के बड़े चेहरे हैं. सरेंडर किये जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है,
वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में बसों से नक्सलियों को कैंप ले जाया जा रहा है. नक्सलियों ने 39 हथियार भी जमा किये हैं, जिनमें 7 एके-47, 2 एसएलआर, 4 इंसास, 1 इंसास एलएमजी, 1 स्टेन गन व शेष सिंगल शॉट व 303 राइफलें शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment