Search

देश में 118 करोड़ से अधिक लोगों के पास मोबाइल, 76 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचा इंटरनेट : ट्राई

LagatarDesk :  देश में जनवरी 2021 में 96 लाख टेलिकॉम ग्राहक बढ़े हैं. अब ग्राहकों की कुल संख्या 118.34 करोड़ हो चुकी है. वहीं 75.76 करोड़ ग्राहकों के पास इंटरनेट सेवा है. पहले सिर्फ 74.74 करोड़ ग्राहकों तक ही इंटरनेट की पहुंच थी. भारतीय">https://www.trai.gov.in/hi">भारतीय

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बुधवार को 31 जनवरी 2021 तक की रिपोर्ट जारी की है. इसे भी पढ़े :जवाहर">https://lagatar.in/jawahar-navodaya-vidyalaya-changes-the-date-of-entrance-exam-see-update-here/38985/">जवाहर

नवोदय विद्यालय ने एंट्रेंस एग्जाम की तिथि में किया बदलाव, देखें अपडेट

जियो के पास सबसे ज्यादा मोबाइल फोन ग्राहक

दिल्ली में ग्राहकों का अनुपात (टेली-डेंसिटी) सबसे ज्यादा रहा. रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो के पास सबसे ज्यादा 35.03 फीसदी मोबाइल फोन ग्राहक हैं. रिलायंस जियो ने जनवरी में 19.50 लाख नये ग्राहक जोड़े है. इसे भी पढ़े :झारखंड">https://lagatar.in/132-tourist-places-of-jharkhand-will-be-developed-75-thousand-people-will-get-employment/38995/">झारखंड

के 132 पर्यटन स्थल होंगे विकसित, 75 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

टेली-डेंसिटी लिस्ट में एयरटेल दूसरे नंबर पर

वहीं एयरटेल 29.62 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है. एयरटेल ने 58.90 लाख नये ग्राहक जोड़े है. एयरटेल ने जनवरी में जियो से तीन गुना ज्यादा नये ग्राहक जोड़े. हालांकि, इसमें टाटा टेली सर्विसेस लि. के ग्राहकों का जुड़ना भी एक कारण रही. आंकड़ो के अनुलार, ग्राहकों में वोडाफोन-आइडिया की हिस्सेदारी 24.58 फीसदी, BSNL की 10.21 फीसदी और एमटीएनएल की 0.28 फीसदी रही. इसे भी पढ़े :बांग्‍लादेश">https://lagatar.in/bangladesh-thousands-of-supporters-of-fundamentalist-group-hifazat-e-islam-attacked-hindu-village/38997/">बांग्‍लादेश

:  कट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्‍लाम के हजारों समर्थकों का हिंदुओं के गांव पर हमला  

एक महीने में एक करोड़ नये इंटरनेट कनेक्शन 

भारत में इंटरनेट ब्रॉड बैंड 75.76 करोड़ लोगों के पास पहुंच चुका है. इनमें से 73.42 करोड़ को इंटरनेट मोबाइल फोन से मिल रहा है. वहीं  बाकी वायर-कनेक्शन आधारित इंटरनेट ले रहे हैं. दिसंबर में 74.74 करोड़ लोगों के पास इंटरनेट था. यानी एक महीने में करीब 1.36 फीसदी की वृद्धि हुई है. जियो यहां भी सबसे आगे रहा. इसे भी पढ़े :नेशनल">https://lagatar.in/national-law-university-student-raped-life-imprisonment-to-12th-convict-too/38987/">नेशनल

लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, 12 वें दोषी को भी उम्रकैद

पश्चिमी यूपी में सबसे तेज वृद्धि

जनवरी में सिर्फ मुंबई में ग्राहक 0.28 फीसदी घटे है. पश्चिमी यूपी में सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत ग्राहक बढ़ गये. हिमाचल में 0.91 फीसदी, दिल्ली में 0.83 फीसदी, पूर्वी यूपी में 0.67 फीसदी, हरियाणा में 0.21 फीसदी और पंजाब में 0.09 फीसदी ग्राहक बढ़ गये. इसे भी पढ़े :RBI">https://lagatar.in/more-banks-will-be-included-in-rbis-d-sibs-list-other-banks-including-sbi-already-exist/38988/">RBI

की D-SIBs लिस्ट में शामिल होंगे और भी बैंक, SBI सहित अन्य बैंक पहले से मौजूद

टेली-डेंसिटी के अनुसार बिहार पीछे

ग्राहकों का अनुपात के अनुसार, हर 100 लोगों पर करीब 87 फोन नंबर सक्रिय हैं. दिल्ली इसमें सबसे आगे है. वहीं  बिहार सबसे पीछे है. यहां टेली-डेंसिटी सिर्फ 53.11 फीसदी है. इसके अलावा  हिमाचल प्रदेश में यह 152 फीसदी, केरल में 129 फीसदी, पंजाब में 121 फीसदी, तमिलनाडु में 106 फीसदी दर्ज हुई है. उत्तर भारत के बाकी राज्यों में हरियाणा में 93.37 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 88.30 फीसदी, उत्तर प्रदेश 68.79 फीसदी पर रहे. इसे भी पढ़े :पश्चिम">https://lagatar.in/bjps-brainstorm-on-west-bengal-nadda-and-shah-hold-marathon-meeting-with-core-group/38928/">पश्चिम

बंगाल पर भाजपा का मंथन, सिरफुटव्वल से परेशान  नड्डा और शाह ने कोर ग्रुप के साथ मैराथन बैठक की  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp