NewDelhi : रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर हमला किये जाने के बाद यूक्रेन अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. सूत्रों के अनुसार रूसी हमले के बीच यूक्रेन को डर है कि उनके यहां आने वाली फ्लाइट्स पर साइबर अटैक किया जा सकता है. खबरों के अनुसार 18,000 से ज्यादा भारतीय अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जान लें कि 72 घंटे पहले यूक्रेन से भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन हमला शुरू होने के बाद रोक दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Russia">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-ukraine-closes-airspace-threat-of-shot-down-remains-dreamliner-787-returned-with-242-indians/">Russia
Ukraine War : यूक्रेन ने एयरस्पेस बंद किया, शूटडाउन का खतरा बरकरार, 242 भारतीयों को लेकर लौटा ड्रीमलाइनर 787 यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का विमान दिल्लीपहुंचा
इस क्रम में आज सुबह खबर आयी कि यूक्रेन के लिए रवाना हुई एयर इंडिया की एक फ्लाइट वापस दिल्ली लौट गयी. हालांकि कीव से यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का एक विमान सुबह 7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा. एसटीआईसी ग्रुप के निदेशक के अनुसार विमान में 182 भारतीय नागरिक हैं और उनमें से अधिकतर छात्र हैं
इसे भी पढ़ें : Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-explosion-in-kiev-attack-with-cruise-and-ballistic-missiles-ukrainian-presidents-passionate-appeal-to-avoid-war/">Russia-Ukraine
War : कीव में धमाके ही धमाके, क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला, यूक्रेन के राष्ट्रपति की युद्ध टालने की भावुक अपील युद्ध के माहौल में 242 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया गया
इससे पूर्व एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 ने मंगलवार को दिल्ली से कीव के लिए उड़ान भरी थी. युद्ध के माहौल में 242 से ज्यादा भारतीयों को स्वदेश लाया गया. 256 सीटों वाले बोइंग 787 ड्रीमलाइनर भारतीयों को लेने गया था. आज गुरुवार और शनिवार को दो और फ्लाइटें जाने वाली थीं लेकिन अब हमले शुरू होने के बाद इसे रोकना पड़ा है. कीव स्थित भारतीय मिशन ने कई दिन पहले से भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करनी शुरू कर दी थी. हालांकि अब भी वहां भारतीय फंसे हुए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment