Search

Corona update : देश में पहली बार 24 घंटे में 4 हजार से अधिक मौतें, 4,01,228 नये मरीज मिले

Lagatar Desk :  भारत में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे है. दिन- प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. भारत में पहली बार पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है. वहीं लगातार तीसरे दिन 4 लाख से अधिक नये मरीज मिले है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पूरे देश में 4,01,228 नये केस सामने आये है.

24 घंटे में 4194 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4194 लोगों की मौत के बाद अब तक मरने वाले की  संख्या 2,38,268 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 37,21,779 हो गई है. कोरोना को मात देने वालो की संख्या 1,79,17,085 हो गई है, जबकि कोरोना  से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी देखी जा रही है.

मई में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या

मई में लगातार आज तीसरे दिन कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के पार मिली है. 1 मई को 392,562 नए केस और 3,688 मौतें हुई थी, वहीं 2 मई को 370,059 नए केस और 3,422 मौतें, 3 मई को 355,828 नए केस और 3,438 मौतें, 4 मई को 382,691 नए केस और 3,786 मौतें, 5 मई को 412,618 नए केस और 3,982 मौतें, 6 मई को 414,433 नए केस और 3,920 मौतें, वहीं 7 मई को  401,326 नए केस और 4,194 मौतें हुई है.

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 54 हजार से अधिक मामले

वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 898 लोगों की मौत हुई है, जबकि 54 हजार से अधिक नये मरीज मिले है. राज्य में अब तक कुल मामले 49 लाख 96 हजार 758 हो गए है . जिसमें से 42 लाख 65 हजार से अधिक लोग  ठीक हुए हैं. वहीं, छह लाख 54 हजार 788 सक्रिय मामले हैं.



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp