Search

रांची जिले में 62 हजार से अधिक पेंशनधारियों को सितंबर माह की पेंशन राशि मिली

Ranchi : रांची जिले के 62,482 लाभुकों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सितंबर माह की पेंशन राशि उनके बैंक खातों में आधार आधारित DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी गई है. हर लाभुक को ₹1,000 की पेंशन राशि सीधे उनके आधार लिंक्ड बैंक खाते में भेजी गई है.

भुगतान का विवरण इस प्रकार है-

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना : 50,896 लाभुक
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना : 11,241 लाभुक
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना : 345 लाभुक


जिन्हें पेंशन नहीं मिली, वे जांच करें आधार लिंकिंग

जिन लाभुकों के खातों में पेंशन नहीं पहुंची है, उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने बैंक खाते की आधार सीडिंग (लिंकिंग) की जांच कर लें.
वे अपने प्रखंड, अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संपर्क कर सकते हैं.


डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अनिवार्य

सभी पेंशनधारियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) बनवाना जरूरी है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि पेंशन का भुगतान बिना रुकावट जारी रहे.


कहां बनवाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

ग्रामीण क्षेत्र: पंचायत सचिव या प्रखंड कार्यालय से

शहरी क्षेत्र: अंचल कार्यालय या जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रांची

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp