Search

बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगाः सीएम नीतीश

Jehanabad: प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम नीतीश कुमार जहानाबाद पहुंचे. यहां सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि एनएच-110 से एसएस कॉलेज, जहानाबाद तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास, श्रीकृष्ण महिला कॉलेज एवं अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के छात्रों के आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी. वहीं इस पथ में पड़ने वाले एरोड्रॉम स्टेडियम में प्रस्तावित हेलीपैड से विशिष्ट अतिथियों के आवागमन में सुविधा होगी. जहानाबाद के दौरे पर सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी व अशोक चौधरी भी थे. सीएम ने कहा कि अरवल मोड़ के नजदीक राजाबाजार आरओबी का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण से जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी. शहर का आवागमन सुगम होगा. लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. इससे सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. सीएम ने कहा कि बराबर पर्यटन क्षेत्र का समग्र विकास किया जायेगा. यहां आनेवाले श्रद्धालुओं, विशेषकर श्रावण माह में, को आवागमन की सुविधा के साथ-साथ पर्याप्त विश्रामगृह, रोशनी की व्यवस्था, शेड इत्यादि जैसी सुविधाएं मिलेंगे. बता दें कि बराबर पहाड़ियों में कई गुफाएं हैं. ये गुफाएं चट्टानों को काटकर बनायीं गयी हैं. इसे भी पढ़ें – महाकुंभ">https://lagatar.in/mahakumbh-prayagraj-ayodhya-varanasi-jam-everywhere-yogis-instructions-to-officials-deal-with-the-jam/">महाकुंभ

: प्रयागराज- अयोध्या-वाराणसी, हर कहीं जाम ही जाम, योगी का अधिकारियों को निर्देश, जाम से निबटें
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp