Search

पेड़ गिरने से ओवर हेड तार टूटा, ट्रेनें जहां-तहां रुकी, बाकोरो-राजगंज रोड पर पेड़ गिरा

Madhuban: धनबाद रेल मंडल के कतरास-फुलारी टांड स्टेशन के बीच बुदोरा रेलवे हॉल्ट के समीप तेज आंधी व पानी से ओवर हेड तार पर पेड़ गिर गया. इस कारण नार्थ लाइन की रेलवे की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई. नार्थ लाइन ओवर हेड तार पर पेड गिरने से नार्थ व साउथ लाइन का पोल व तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण मौर्य एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें जहा-तहां रूक गई. घंटो तक यही स्थिति बनी रही. घटना की जानकारी मिलने पर चंद्रपुरा मेंटेंनेंस वेन और धनबाद मेंटनेंस बुदोरा रेलवे हॉल्ट पहुचकर ग्रामीणो के मदद से रात के 11.30 बजे अप लाइन को क्लीयर कराया. जबकि डाउन लाइन को रात 2.30 बजे के बाद क्लीयर किया गया. बोकारो-राजगंज रोड पर पेड़ गिरा, लगा जाम बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग के सोनारडीह फोरलेन के सड़क मार्ग पर कई छोटे बडे पेड़ गिरने से घंटो जाम लगा रहा. खरखरी कलोनी मे बिसीसीएल के कई आवासो पर पेड गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. फुलारीटांड, सिनीडीह, खरखरी में भी सड़क पर कई जगह पेड़ गिरा हुआ था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp