गैंगस्टर प्रिंस के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
alt="" width="600" height="400" /> पुटकी : धनबाद के गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर कमरमखदूमी रोड स्थित आवास पर रविवार को केंदुआ पुलिस ने इश्तेहार चस्पा करने की कार्रवाई पूरी की. प्रिंस के खिलाफ केंदुआ थाने में रंगदारी से जुड़े एक मुकदमे में यह कार्रवाई हुई है. बताते चलें कि केंदुआ के जेवर कारोबारी संजय वर्मा के वाट्सएप पर कॉल कर और मैसेज कर तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले को लेकर जून 2023 में मुकदमा कायम किया गया था. इसी मामले में केंदुआ थाने से धीरज कुमार मिश्रा और संजय मुंडा प्रिंस के आवास पहुंचे और वहां पर इश्तेहार चस्पा किया. स्थानीय लोगों से कहा कि अदालत में तय समय पर हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
जबलपुर मंडल में नन इंटरलॉकिंग को लेकर हावड़ा-भोपाल व कोलकाता-मदार समेत 7 जोड़ी ट्रेनें रद्द
धनबाद : जबलपुर रेल मंडल के छतेनी, ब्यौहारी, दुवरी कलां और बिजयसौता स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण धनबाद समेत कई स्टेशनों से होकर चलने वाली 7 जोड़ी ट्रेनें अलग-अलग तिथियों को रद्द रहेंगी. जिसमें ट्रेन नंबर 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 8 और 15 अप्रैल, ट्रेन नंबर 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल, ट्रेन नंबर 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8 और 15 अप्रैल, ट्रेन नंबर 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 11 और 18 अप्रैल, ट्रेन नंबर 11651 जबलपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 से 22 अप्रैल, ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली-जबलपुर एक्सप्रेस 10 से 23 अप्रैल, ट्रेन नंबर 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 10, 13, 17 व 20, ट्रेन नंबर 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 11. 16, 18 व 23 अप्रैल, ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 14 व 21 अप्रैल, ट्रेन नंबर 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 15 व 22 अप्रैल, ट्रेन नंबर 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल, ट्रेन नंबर 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल, ट्रेन नंबर 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 10 व 17 अप्रैल और ट्रेन नंबर 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल को नहीं चलेगी.धनबाद होकर चलेगी हावड़ा-मदार के बीच स्पेशल ट्रेन
धनबाद : यात्रियों की सुविधा को लेकर धनबाद होकर हावड़ा-मदार के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 09609 मदार-हावड़ा स्पेशल 14 व 21 अप्रैल को मदार स्टेशन से 08:30 बजे खुलेगी और जयपुर-आगरा फोर्ट-कानपुर-प्रयागराज-पं दीन दयाल उपाध्याय होते हुए अगले दिन 18.00 बजे हावड़ा स्टेशन को पहुंचेगी. यह गाड़ी कोडरमा स्टेशन 10.15 बजे पहुंचेगी और 10.17 बजे खुलेगी. 12.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी और 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा-मदार स्पेशल 16 व 23 अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से 15.00 बजे खुलेगी और पं दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज-कानपुर-आगरा फोर्ट-जयपुर होकर अगले दिन 21.55 बजे मदार स्पेशल को पहुचेगी. यह गाड़ी धनबाद स्टेशन 20.50 बजे पहुंचेगी और 20.55 बजे खुलेगी. 23.02 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और 23.04 बजे खुलेगी.निरसा चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रत्याशी नलिन सोरेन का किया जोरदार स्वागत
alt="" width="600" height="400" /> निरसा : निरसा मोड़ पर रविवार को रांची से दुमका जाने के क्रम में दुमका लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी नलिन सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन तथा विधायक स्टीफन मरांडी का झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फुल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया. नलिन सोरेन जीतेगा, जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा, शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, नलिन सोरेन जिंदाबाद, बसंत सोरेन जिंदाबाद, अशोक मंडल जिंदाबाद के नारों के साथ आवाज बुलंद किया. इस मौके पर राजू झा, कामख्या चौधरी, ठाकुर मांझी, नईम शेख, रूहु शेख, किशोर हांसदा, मनोज राणा, संजीत महतो, मनोहर खान, स्वप्न लोहार, लंकेश्वर लोहार, सुशांत लोहार, अब्दुल सत्तार, विकास सिंह, छोटू ठाकुर, रंजीत सिंह, शैलेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर, अजीत पंडित, महेश रविदास, मकसूद शेख, अजीज खान अधिवक्ता, जयदेव रविदास, रमेश हेम्ब्रम, विनोद मरांडी, विजय टुडू, भूटा रविदास, साधन महतो, मनोज नंदी, सुजाता सिन्हा, कमला रवानी, सीमा बागती इत्यादि मौजूद थे.
अवैध बालू को लेकर जान मारने की धमकी देने का आरोप
alt="" width="600" height="400" /> महुदा : तेलमच्चो के कुंजी निवासी दारा सिंह मांझी ने महुदा थाने में लिखित शिकायत कर तेलमच्चो निवासी संतोष महतो एवं युद्धिष्ठिर साव द्वारा जान मारने की धमकी, जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने एवं अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जबरन निजी जमीन से पार करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि संतोष महतो एवं युद्धिष्ठिर साव प्रतिदिन अपने ट्रैक्टरों द्वारा दामोदर नदी के कुंजी घाट से अवैध बालू उठाकर बाहर में बेचते हैं. वे लोग प्रतिदिन मेरे रैयती जमीन से अपना ट्रैक्टर पार करते हैं. मैंने कई बार मना किया, परंतु वे नहीं माने. तीन अप्रैल को सुबह नौ बजे मैंने उनलोगों का ट्रैक्टर रोक दिया. इससे दोनों आक्रोशित होकर तलवार लेकर पहुंचे एवं जातिसूचक गाली देने लगे. रोकने पर जान से मारने का धमकी दी. इधर महुदा पुलिस शिकायत के आलोक में छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि तेलमच्चो घाट, डोंगा घाट एवं कुंजी घाट से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टरों द्वारा दामोदर नदी से बालू उठाकर बाहर अवैध रूप से बेचा जा रहा है. बावजूद जिला एवं स्थानीय प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है.
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
धनबाद : बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम का रविवार को एसडीएम और डीएसपी शंकर कामती ने निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने स्ट्रांग रूम जाकर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य चीजों का जायजा लिया. वहीं डीएसपी शंकर कामती बरवाअड्डा थाने में ईद और रामनवमी को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में शामिल हुए. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि दोनों समुदाय के लोग आपस में मेल मोहब्बत के साथ त्योहार मनाएं और किसी तरह की अफवाह में नहीं पड़ें. इससे पूर्व उन्होंने बरवाअड्डा थाना प्रभारी और सर्किल इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर चुनाव संबंधित कार्य की समीक्षा की. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इसे भी पढ़ें : देवर">https://lagatar.in/sita-soren-is-sister-in-law-at-home-not-in-the-election-field-basant/">देवरबसंत का भाभी सीता सोरेन पर प्रहारः कहा- झामुमो ने दिया बहुत सम्मान, चुनावी मैदान में रिश्ता नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment