Search

बरही में ट्रेलर पलटने से मची अफरा-तफरी

Barhi : बरही चौक पर मंगलवार की सुबह पाइप लदा ट्रेलर पलट गया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. साथ ही काफी देर तक सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारे देखने को मिली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम को हटाया. इस दुर्घटना में चालक और खलासी को हल्की चोट लगी है. पुलिस के मुताबिक ट्रेलर दिल्ली की ओर से आ रही थी. तभी बरही चौक से मुड़ने के दौरान ये घटना घटी. गाड़ी कोडरमा स्थित चंदवारा की है. पुलिस ने वाहन मालिक दुर्घटना स्थल पर बुलाया.  खबर लिखे जाने तक बरही चौक से वाहन हटाने में पुलिस के जवान लगे थे. इसे भी पढ़ें: डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-bandh-supporters-landed-on-the-road-along-with-dhamsa-and-mandar-jammed-the-main-road/">डुमरिया

: धमसा व मांदर के साथ सड़क पर उतरे बंद समर्थक, मुख्य सड़क को किया जाम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp