Search

रांची हिंसा के मृतकों के परिजनों से मिले ओवैसी, बोले- इंसाफ के लिए जारी रहेगी लड़ाई

Ranchi: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रांची हिंसा में मृत मुद्दसिर और साहिल के परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर ओवैसी की चान्हो के चारो मैदान में जनसभा आयोजित की गयी थी. इसे पढ़ें-जम्‍मू">https://lagatar.in/encounter-in-jammus-kupwara-security-forces-killed-two-terrorists/">जम्‍मू

के कुपवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
सभा को संबोधित करने के बाद चान्हो में हिंसा के मृत मुद्दसिर और साहिल के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मृतकों के परिवार वालों के साथ दूंगा. उन्होंने कहा कि इंसाफ की लड़ाई के लिए मैं हर समय मृतक के परिजनों के साथ खड़ा हूं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया. इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-districts-transport-department-is-inactive-the-service-road-is-being-converted-into-a-parking-lot-for-vehicles/">आदित्यपुर

: जिले का परिवहन विभाग निष्क्रिय, सर्विस रोड गाड़ियों के पार्किंग स्थल में हो रहें तब्दील 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp