Ranchi: मांडर विधानसभा उपचुनाव का रण बेहद ही दिलचस्प हो गया है. विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए बेटी नेहा शिल्पी तिर्की चुनावी मैदान में है. तो वहीं बीजेपी ने गंगोत्री कुजूर पर दांव आजमाया है. जबकि बीजेपी के ही बागी नेता देव कुमार धान निर्दलीय चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. ऐसे में देव कुमार धान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा कर लोगों से ऑटो (टेंपो) छाप पर वोट देने की अपील की. हालांकि गिरफ्तारी के डर से उम्मीदवार देव कुमार धान सभा में मौजूद नहीं थे. गौरतलब है कि 23 जून को मांडर विधानसभा में चुनाव होना है.
इसे भी पढ़ें-BJP-JDU के रिश्ते नहीं हैं ठीक, गठजोड़ में पड़ गयी गांठ
झामुमो और नरेंद्र मोदी की सरकार ने मिलकर दो युवकों को मौत घाट उतार दिया
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि झामुमो और नरेंद्र मोदी की सरकार ने मिलकर रांची के दो युवकों को मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि नुपुर शर्मा को बचाने के चक्कर में मुद्दसिर और साहिल की जान चली गयी. झारखंड सरकार ईमानदारी से काम करती तो रांची में ये मौतें नहीं होती. ओवैसी ने मंच से मांग किया की जिन्होंने दोनों युवकों को गोली मारी है उन्हें गिरफ्तार किया जाए. ओवैसी ने कहा कि मैं भाजपा, नरेंद्र मोदी, योगी और आरएसएस के खिलाफ बोल दूं तो मुझे रांची से जाने नहीं दिया जाएगा.
देखें वीडियो
बीजेपी के नेताओं से पूछा- कहां गयी देशभक्ति
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि चार साल के लिए फ़ौज की नौकरी देकर युवाओं को बाहर करने का रास्ता दिखा दिया जाएगा. फौज में जाने वाले युवक देश की सुरक्षा और सेवा करना चाहता है, लेकिन देश के पीएम कहते हैं कि चार साल नौकरी के बाद चौकीदार की नौकरी देंगे. जान की कुर्बानी देने वाले युवाओं को मोदी भूल चुके हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में मोदी और बीजेपी से पूछा कि कहां गयी उनकी देशभक्ति.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : जोड़ाफाटक मंदिर से 1 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
पिछले आठ साल में देश की अर्थव्यवस्था हुई खराब
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे देश से मोहब्बत है. अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में चार साल की नौकरी पर कहा कि फौज में जब युवा जाते हैं तो देश की सेवा के लिए जाते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें छलने का काम किया है. आज देश को चीन-पाकिस्तान से खतरा है लेकिन नरेंद्र मोदी पैसे बचा रहे हैं. आठ साल में देश की अर्थव्यवस्था को मोदी ने बर्बाद कर दिया. पांच स्नातक डिग्री धारी हैं तो एक को नौकरी मिलती है. 10 करोड़ नौकरी की बात कहने वाले मोदी आज बताएं की नौकरी कहां है. पीएम मोदी ने देश की जनता से झूठ बोला है. महंगाई बढ़ी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं.
आज नौजवान सड़कों पर है
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के युवा सड़कों पर है. युवाओं के सपने को पीएम नरेंद्र मोदी ने चकनाचूर कर दिया है. उन्होंने कांग्रेस को पुरानी और बूढ़ी कांग्रेस करार देते हुए कहा कि यह पार्टी जेएमएम की तारीफ करती हैं और इधर, रांची के दो बच्चों को गोली मार दी गयी है. कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी पर ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते है कि मुझे झारखंड आने नहीं देंगे. मैं पूछता हूं कि क्या झारखंड किसी के बाप की है. जिस दिन कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई उस दिन मोदी भी चुनाव हार जाएंगे. आज उनके नेता को ईडी बुलाती है तो 100 लोग ईडी के दफ्तर पर नहीं पहुंच पाते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन पर ओवैसी ने साधा निशाना
सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो लालची हैं. हेमंत सोरेन 11 एकड़ जमीन अपने नाम पर लिए हुए हैं. 2022 में सरना धर्म कोड झारखंड में लागू किया जाएगा. मैं आपके हक के लिए झारखंड में लड़ने आया हूं. संगठन को मजबूत किया और पढ़े लिखे लोगों को संगठन से जोड़ा है. वो दिन दूर नहीं जब एआईएमआईएम यहां की सियासत में अपना एक अलग कद रखेगा.
इसे भी पढ़ें-अग्निपथ विरोध: उपद्रव की आशंका को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सरकार ने लोगों के बीच बना दी खाई
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष साकिर ने कहा कि मांडर ने कहा कि विश्व ने तानाशाही सरकारों का हश्र देखा है. साकिर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के लोगों के बीच सरकार ने खाई बनाने का काम कर दिया है.