Search

ओवैसी का अयोध्या दौरे से पहले ही विरोध, इकबाल अंसारी को आपत्ति, यूपी के मुसलमानों को सावधान किया

Lucknow :  सांसद और एआईएमआईएम के ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उत्तर प्रदेश दौरे के पहले ही राजनीति गरमा गयी है.  शनिवर को बाबरी मस्जिद के पैरोकार इकबाल अंसारी ने सभी मुसलमानों को सावधान किया है और श्री ओवेसी को उत्तर प्रदेश नहीं आने की बात कही है. मालूम हो कि श्री ओवैसी सात सितम्बर को अयोध्या दौरे पर आने वाले हैं. अयोध्या आने से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया है. दरअसल श्री ओवैसी पार्टी का जनाधार उत्तर प्रदेश में मजबूत करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में वह अयोध्या आ रहे हैं. इकबाल अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुसलमान शांतिप्रिय हैं. इसलिये यहां के मुसलमानों को सावधान करने की जरुरत है. उन्होंने आगे कहा कि श्री ओवैसी को नफरत और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति को हैदराबाद तक सीमित रखनी चाहिये. इसलिये उन्हें यहां नहीं आना चाहिये.  श्री अंसारी ने यह भी कहा कि श्री ओवैसी को उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की भावना से खेलने का कोई हक नहीं है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp