Search

ऑक्सीजन कंपनी के मालिक को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा की गुहार

प्लांट की क्षमता 900 ऑक्सीजन सिलेंडर

Gaya: कोरोना संक्रमण की वजह से ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. बिहार के गया में भी ऐसी ही स्थिति है. इसके बाद भी ऑक्सीजन कंपनी द्वारा इसकी आपूर्ति की जा रही है. लेकिन अब कंपनी के मालिक को धमकीभरा फोन कॉल भी आने लगा है. ऐसा फोन कॉल गया के चंदौती थाना क्षेत्र के कैपिटल ऑक्सीजन कंपनी के मालिक मो. नैयर को मिला है.

मेडिकल कॉलेज में जाता है सिलेंडर

बताया जाता है कि उन्हें आए दिन ऑक्सीजन नहीं देने पर लगातार फोन पर धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि अगर मेरा परिवार नहीं बचा तो तुम भी जिंदा नहीं रहोगे. कहा कि दिन भर ऐसे सैकड़ों कॉल आते हैं. लेकिन जिस तरह से कोरोनाकाल में मांग बढ़ी है उतना पूरा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि हमारे प्लांट की क्षमता 900 ऑक्सीजन सिलेंडर की है. इसमें 600 से 700 की संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में है.

जान को है खतरा

कहा कि कुछ निजी अस्पतालों में भी जाता है, जहां कोविड मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कई नेता और अधिकारी सहित अन्य लोगों की डिमांड भी आती है. इसे पूरा नहीं किया जा सकता है. इसे लेकर मेरी जान पर भी खतरा मंडराता रहता है. इसलिए हमने अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए जिलाप्रशासन से गुहार लगाई है. इस विकट परिस्थिति में हमे सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाए, ताकि हम अपना कार्य कर सकें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp