Search

दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म, सिसोदिया बोले- यूपी-हरियाणा मचा रहे जंगलराज

Lagatar Desk : पूरे देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्ड गति से बढ़ रहे हैं. ऑक्सीजन और कोरोना मरीजों के लिए बेड की किल्लत की खबरें देश के हर हिस्से से आ रही हैं. इस भयावह स्थिति के बीच एक और दहलानेवाली खबर है. देश की राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना आ रही है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इधर केंद्र सरकार ने राज्यों को निर्देश दिया है कि वे विभिन्न राज्यों को भेजी जानेवाली ऑक्सीजन की आपूर्ति पर रोक न लगायें.

यूपी और हरियाणा सरकार पर साधा निशाना

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गयी है. शांति मुकुंद, सरोज, राठी, तीरथ राम अस्पताल, यूके अस्पताल और जीवन अस्पताल का कहना है कि उनके यहां ऑक्सीजन खत्म हो गयी है. हम मरीजों को जैसे-तैसे ऑक्सीजन सिलेंडर देने की कोशिश कर रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ा दिया है, तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारें ऐसा व्यवहार क्यों कर रही हैं, जैसे दिल्ली का उत्तर प्रदेश और हरियाणा से कोई झगड़ा है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने ऑक्सीजन को लेकर जंगलराज मचा रखा है. इसीलिए दिल्ली में ऑक्सीजन का त्राहिमाम मचा हुआ है. दोनों राज्यों की सरकारें, अधिकारी और पुलिस वहां के ऑक्सीजन प्लांट से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन नहीं निकलने दे रहे हैं.

ऑक्सीजन की आवाजाही पर रोक न लगायें राज्यः केंद्र

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई निर्बाध और सुचारू रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मोदी ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में रोगियों के इलाज में काम आने वाली ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की. इधर केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को विभिन्न राज्यों के बीच मेडिकल ऑक्सीजन की आवाजाही पर रोक नहीं लगाने को कहा है. केंद्र ने कहा है कि परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिया जाये कि वे ऑक्सीजन ले जानेवाले वाहनों की एक राज्य से दूसरे राज्य में मुक्त रूप से आवाजाही की अनुमति दें. केंद्रीय गृह सचिव और राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के अध्यक्ष अजय कुमार भल्ला ने इस बारे में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को पत्र लिखा है.

कैलाश अस्पताल ने नये मरीजों की भर्ती रोकी

उधर, खबर है कि नोएडा के कैलाश अस्पताल में भी अब कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बचा है. अस्पताल की ग्रुप डायरेक्टर रितु बोहरा ने बताया कि, ‘नोएडा में हमारी चार शाखाएं है और हर जगह का यही हाल है. अब कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बचा है. हमें बताया गया है कि ऑक्सीजन की सप्लाई अगले 36 घंटे के बाद मिलेगी. हमने अस्पताल में नये मरीजों की भर्ती रोक दी है.

Follow us on WhatsApp