Search

धनबाद में भारतीय जनतंत्र मोर्चा मुफ्त में दे रही है ऑक्सीजन

Dhanbad: कोरोना का कहर कोयलांचल धनबाद में भी जारी है. इससे इलाके में ऑक्सीजन की काफी किल्लत हो गयी है. इसे देखते हुए भारतीय जनतंत्र मोर्चा आगे आयी है. मोर्चा के प्रदेश के नेता रमेश पांडेय द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर मुफ्त में वितरित किया जा रहा है.

कई लोगों को दिया है ऑक्सीजन

मोर्चा ने बताया कि कल से आज तक दर्जनों लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा चुका है. आज एक 75 वर्षीय महिला को सिलेंडर दिया गया. कहा कि आगे भी इसी तरह जनतंत्र मोर्चा धनबाद और कोयलांचल वासियों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हुए कार्य करता रहेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की जरूरत है तो वह मोर्चा का कार्यालय कतरास मोड़ झरिया में संपर्क कर सकता है. यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp