Search

जिला प्रशासन की पहल : खूंटी के MCH अस्पताल परिसर में लग रहा ऑक्सीजन प्लांट

Khunti : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए खूंटी जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है. जिला प्रशासन की पहल से खूंटी के MCH अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, जिससे जिले में जरूरतमंद मरीजों को वक्त पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सके. इस संबंध में उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 5000 लीटर प्रति घंटे की है. इस प्लांट के लगने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर चिकित्सीय उपचार उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 10 आईसीयू बेड सहित अन्य संसाधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है.

अस्पताल का किया गया निरीक्षण

मंगलवार को उपायुक्त शशि रंजन ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान  उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्धारित समय पर मौजूद रहकर संक्रमित मरीजों का इलाज करने और समय पर भोजन आदि सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने संक्रमित मरीजों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं और दवा की जानकारी ली.

अर्जुन मुंडा ने की प्रसन्नता जाहिर

केन्द्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने एमसीएच अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने का काम शुरू होने पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि खूंटी के एमसीएच हॉस्पीटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. मैंने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दिए हैं. अगर और पैसे की जरूरत होगी, तो भी देंगे. इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 5 हजार लीटर प्रति घंटे की है. प्लांट चालू हो जाने से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो सकेगा. मुझे उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल में सभी ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड,10 आई.सी.यू बेड व अन्य संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी है. इस महामारी के समय संक्रमित मरीजों को ससमय स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक सफल कदम होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp