Search

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची ऑक्सीजन प्लांट की मशीन, शीघ्र पाइपलाइन से होगी ऑक्सीजन सप्लाई

Chakradharpur : चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के इलाज के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर लाने, लगाने या बदलने का झंझट अब नहीं रहेगा. मरीज के बेड तक पाइपलाइन से प्राणवायु पहुंचेगी. जिसको लेकर सोमवार को रांची से ऑक्सीजन प्लांट की मशीन अस्पताल पहुंच गई है. अस्पताल परिसर में ही प्लांट लगाकर वहां से पाइपलाइन के जरिए लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आइसीयू समेत अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों को जोड़ा जाएगा.

जल्द ही तैयार हो जाएगा प्लांट: डॉ अंसारी

इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर अंसारी ने कहा कि जल्द ही पाइपलाइन सिस्टम के साथ ही पूरा प्लांट भी तैयार किया जाएगा. अस्पताल में ही प्लांट लगाकर वहां से पाइपलाइन के जरिए लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आइसीयू समेत अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों को जोड़ा जाएगा. मरीज के बेड के पास ही ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल गैस के प्वाइंट बनाए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर इसे तुरंत इस्तेमाल किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि एलआरडीसी के नेतृत्व में एक टीम ने प्लांट लगाने के लिए अस्पताल का निरीक्षण भी किया. प्लांट लगने के बाद नए एवं पुराने अस्पताल में पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन मरीजों तक पहुंचाई जाएगी. मौके पर अस्पताल के अकाउंटेंट रवि भूषण सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp