Khunti: झारखंड के सबसे पिछड़ा और नक्सल प्रभावित जिला खूंटी में ऑक्सीजन प्लांट लग गया है. जिला प्रशासन की पहल पर एमसीएच भवन परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर को भांपते हुए एक महीने पहले ही प्लांट के लिये मशीनरी का ऑर्डर दिया था जिससे अब खूंटी में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं रहेगी. इस प्लांट की क्षमता 5 हजार लीटर प्रति घंटा है. इस लिहाज से लगभग 40 बेड के मरीजों को ऑक्सीजन मिल पायेगा. ऑक्सीजन मशीन को नोएडा से मंगवाया गया है और इसके साथ में ही तीन इंजीनियर के साथ पूरी टीम इंस्टालेशन में जुटी हुई है.
प्लांट सेटअप कर रहे इंजीनियर नौशाद हुसैन के नेतृत्व में ऑक्सीजन प्लांट का सेटअप किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह मशीन पीएसए टेक्निक (प्रेशर स्विंग एब्जोर्शन) से काम करेगा। सीधे प्राकृतिक ऑक्सीजन को लेकर नाईट्रोजन को बाहर कर देगा. उसे टंकी में स्टोर करेगी और और पाइपलाइन से मरीज के बेड तक निर्बाध ऑक्सीजन मिल पायेगी. साथ ही सिलेंडरों में भी रिफिलिंग भी की जा सकती है.
जिले के उपायुक्त शशिरंजन खुद प्लांट सेटअप स्थल पर मौजूद रह कर जल्द से जल्द इसे तैयार कराने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से जूझना नहीं होगा. फिलहाल प्लांट से और जिले में 120 जंबो सिलेंडर मौजूद हैं. 50 और सिलेंडर मंगाया गया है. फिलहाल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. एमसीएच भवन में 75 बेड हैं जिनमें 72 मरीज भर्ती हैं. वहीं विकल्प के तौर पर एसजेबी अस्पताल में भी 50 बेड तैयार किया गया है, अगर जरूरत पड़ी तो वहां भी मरीजों को भर्ती कराया जाएगा.