Search

टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा के रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का 2.5 करोड़ से होगा निर्माण

Chakradharpur / Jamshedpur : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश से देश के कई राज्यों में बन रहे 35 ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे को भी सात प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट की सौगात मिली है. इसमें सबसे ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट चक्रधरपुर रेल मंडल को मिला है. चक्रधरपुर रेल मंडल में तीन जगह टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा के रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होगा. इसको लेकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में भी पीएम के इस उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक और रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा, डॉ जी सोरेन, डॉ एस सोरेन सहित अस्पताल के तमाम चिकित्सक व गैर चिकित्साकर्मी भी मौजूद थे.

चक्रधरपुर के प्लांट में एक मिनट में 256 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा

कार्यक्रम के बाद अधिकारियों ने बताया गया की चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में सबसे बड़ा और अधिक क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जायेगा. इसका निर्माण रेलवे अस्पताल के पुराने चेस्ट क्लिनिक वार्ड के परिसर में किया जायेगा. इस प्लांट में एक मिनट में 256 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. इस प्लांट के निर्माण में पीएम केयर से कुल 70 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे. चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे अस्पताल, चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य में कुल दो करोड़ 5 लाख रुपए खर्च होंगे. चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में मरीजों के 100 बेड पर पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी जबकि टाटानगर और बंडामुंडा के रेलवे अस्पतालों के दस-दस मरीजों के बेड तक पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी. एक से दो महीने में प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा और यह कार्य करना भी शुरू कर देगा.

डीआरएम ने किया चक्रधरपुर अस्पताल का निरीक्षण

चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में इससे पहले भी पाइपलाइन से आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति सीधे बेड तक की जाती थी लेकिन ऑक्सीजन प्लांट नहीं रहने के कारण जम्बो ऑक्सीजन सिलिंडर को भरकर मरीजों को ऑक्सीजन देने का काम किया जाता था जिसमें समय काफी लगता था. इस कार्यक्रम के दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम और अन्य वरीय अधिकारियों ने चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल का अवलोकन किया. डीआरएम के द्वारा आईसीयू, सीसीयू, मेल-फिमेल वार्ड आदि प्रमुख जगहों का मुआयना कर सारी व्यवस्थाएं देखीं गयी. डीआरएम ने कहा की चक्रधरपुर जैसे छोटे से शहर में सबसे बेहतर चिकित्सा देने के मामले में रेलवे अस्पताल बेहतर काम कर रहा है. यहां ना सिर्फ रेलकर्मियों का ईलाज हो रहा है बल्कि आयुष्मान योजना के तहत गरीबों को भी बेहतर ईलाज दिया जा रहा है. इसके लिए अस्पताल के सीएमएस और पूरी प्रबंधन टीम बधाई के पात्र हैं.
ये हमारे चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए सौभाग्य की बात है की ऑक्सीजन प्लांट यहां के तीन प्रमुख रेलवे अस्पताल में लगाए जायेंगे. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए यह एक वरदान साबित होगा, जिन्हें उचित मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर उनकी सांसों की डोर को मजबूती किया जायेगा. पीएम केयर फंड से इतनी बड़ी जीवन रक्षक सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद. -विजय कुमार साहू, डीआरएम, चक्रधरपुर रेल मंडल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा के रेलवे अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण को लेकर ऑनलाइन आधारशिला रखी है. इस प्लांट के बनने के बाद मरीजों को अस्पताल में ऑक्सीजन देने के लिए भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. मरीजों को सीधे उसके बेड में ही पर्याप्त मात्रा में पाइपलाइन के जरिये ऑक्सीजन देने का काम होगा. - डॉ एसके मिश्रा, सीएमएस, चक्रधरपुर रेल मंडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp