Search

गोड्डा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, DRDO की टीम ने किया निरीक्षण

सांसद निशिकांत दूबे के पहल पर लगाया जा रहा है प्लांट

Godda  :  गोड्डा जिला को बहुत जल्द ही दो वृहत ऑक्सीजन प्लांट का तोहफा मिलने जा रहा है. इसकी स्वीकृति मिल गई है. इसके लिए केंद्रीय एजेंसी डीआरडीओ अगले पांच साल तक ऑक्सीजन प्लांट का रख रखाव करेगी.  इसमें एक प्लांट जिले के सदर अस्पताल में लगेगी. प्लांट इंस्टोलेशन को लेकर सोमवार को डीआडीओ की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया.

प्लांट लगाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया

सदर अस्पताल में निर्माणाधीन स्थल को देखने के लिए डीआरडीओ की टीम ने सोमवार को डीसी से वार्ता की. फिलहाल डीआरडीओ के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है. अधिकारियों का कहना है कि अभी केवल प्लांट लगाने के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में डीसी से आवश्यक वार्ता करने टीम जिले के दौरे पर हैं.

एक प्लांट गोड्डा में और दूसरा प्लांट महागामा में बनेगा.

सांसद निशिकांत का कहना है कि एक प्लांट पीएम केयर फंड से स्वीकृत है. वहीं दूसरा प्लांट जिले की डीएमएफटी मद से स्वीकृत की गई है. एक प्लांट गोड्डा में और दूसरा प्लांट महागामा में बनेगा. इससे कोविड आपदा में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता स्थाई रूप से दूर होगी. सांसद ने कहा कि गोड्डा जिला के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी आ चुका है. यहां पांच ऑक्सीजन कंसेट्रेटर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता के पास रहेगा. जिन कार्यकर्ताओं या आम लोगों को इसकी जरूरत होगी वे इसका लाभ ले पाएंगे.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp