Ranchi : विश्व ओजोन दिवस 2025 के उपलक्ष्य में गोस्सनर कॉलेज में रांची के वनस्पति विज्ञान विभाग एवं ईआईएसीपी-पीसी-हब, झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में ओजोन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम का उद्देश्य ओज़ोन परत संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर केंद्रित था. कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत कॉलेज की प्रो इंचार्ज इलानी पूर्ती, वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ मृदुला खेस, डॉ शशि सुमन तिर्की और स्वेता लकड़ा ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजींक्य बंकर (आईएफएस) उपस्थित थे. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओज़ोन परत पृथ्वी को हानिकारक पराबैंगनी (यूवी) विकिरण से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के तहत अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ने ओज़ोन परत की उल्लेखनीय सुधार में योगदान दिया है.
कार्यक्रम में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें संकाय सदस्य, विद्यार्थी एवं पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए. विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तर आयोजित किये गय. इस क्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                
                                        
                                        
Leave a Comment