Search

धान खरीदः पहले दिन 18786.09 क्विंटल हुई धान की खरीद, 60 लाख क्विंटल का है लक्ष्य

Ranchi: राज्य सरकार ने 15 दिसंबर यानि सोमवार से धान की खरीद शुरू की है. पहले दिन सोमवार को शाम पांच बजे तक 18786.09 क्विंटल धान की खरीद की गई. राज्य सरकार ने इस साल 60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा है. इसमें दो लाख 51 हजार 182 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 3366 किसानों को एसएमएस भेजा गया है. 


2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से हो रही खरीद


इस बार धान की खरीद 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर की धान की खरीद की जा रहा है. पिछले बार यह दर 2400 रुपए प्रति क्विंटल थी. राज्यभर में 801 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. बताते चलें कि पिछले तीन वर्षों में सरकार अपने धान क्रय लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही है. 
लगातार दो वर्षों (2022-23 व 2023-24) में सूखे की स्थिति और किसानों की उदासीनता के कारण धान की खरीदारी प्रभावित हुई. किसानों ने सरकारी खरीद प्रणाली से दूरी बनायी, जिससे लक्ष्य का सिर्फ एक तिहाई हिस्सा ही पूरा हो पाया.


जानें किस वित्तीय वर्ष में कितने धान की हुई खरीद


•    वित्तीय वर्ष 2022-23, लक्ष्य 60 लाख क्विंटल, खरीद हुई 17.16 लाख क्विंटल, कुल 29 प्रतिशत की खरीद
•    वित्तीय वर्ष 2023-24, लक्ष्य 60 लाख क्विंटल, खरीद हुई 17.02 लाख क्विंटल, कुल 29 प्रतिशत की खरीद
•    वित्तीय वर्ष 2024-25, लक्ष्य 60 लाख क्विंटल, खरीद हुई 40.8 लाख क्विंटल, कुल 67 प्रतिशत की खरीद

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp