Search

धान उठाने का लक्ष्य पूरा नहीं, राइस मिलर को शोकॉज

Ranchi : रांची के डीसी छवि रंजन के निर्देशानुसार सोमवार को धान अधिप्राप्ति योजना की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधि व्यवस्था के अपर जिला दंडाधिकारी लोकेश मिश्रा ने की. इस अवसर पर धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से धान उठाव, किसानों को नियमित भुगतान, राइस मिलर द्वारा प्रतिदिन तय लक्ष्य के अनुसार सीएमआर पहुंचाने और राइस मिलों से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की गई. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा ने हर राइस मिलर से लैम्प्स और पैक्स से प्रतिदिन तय लक्ष्य के अनुसार एफसीआई में सीएमआर पहुंचाने की जानकारी ली. लक्ष्य के अनुरुप धान उठान नहीं करने पर उन्होंने संबंधित मिलर को शोकॉज करने का निर्देश दिया. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि धान का उठाव क्यों नहीं हो पाया, इसकी जानकारी लिखित में दे. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/corona-sample-taking-family-of-deceased-in-rims-as-technician-family-forced-to-push-trolley-as-trolleyman/27413/">रिम्स

में टेक्नीशियन बन मृतक के परिजन ले रहे कोरोना सैंपल, ट्रॉलीमैन बनकर ट्रॉली धकेलना बनी परिजनों की मजबूरी

जिला प्रशासन की टीम राइस मिलों की करेगी जांच

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने धान अधिप्राप्ति केन्द्रों से लक्ष्य के अनुरुप धान का उठाव नहीं होने पर जिला प्रशासन को राइस मिलों का जांच करने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो शब्बीर अहमद को सभी छह राइस मिलों का मजिस्ट्रेरियल जांच कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने फिजिकल वेरिफिकेशन करते हुए स्टॉक और रजिस्टर की जांच करने का भी निर्देश दिया है.

मिलरों को धान उठाव कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी मिलर लैम्प्स और पैक्स से धान उठाव कार्य में तेजी लाने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने मिलरों को हर दिन लक्ष्य के अनुसार सीएमआर पहुंचाने और किसानों का लंबित वेतन भुगतान एक से दो दिनों में करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर उन्हें या जिला आपूर्ति पदधिकारी को इसकी जानकारी दे. बैठक में मुख्य रूप से अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) रांची के लोकेश मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, जिला सहकारिता पदधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम सहित कई राइस मिलर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : डीसी">https://lagatar.in/dc-took-stock-of-treasury-operations-and-security/27466/">डीसी

ने ट्रेजरी के कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp