Search

कुड़ू के 49 किसानों के बीच 50% अनुदान पर बंटा धान का बीज

Lohardaga: बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन कुड़ू प्रखंड परिसर में किया गया. इस मौके पर कुल 49 किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया गया. किसानों के बीज धान की किस्म आईआर-64 का वितरण किया गया, जिसका अनुदानित मूल्य 1775 रुपये प्रति क्विंटल है. बीज का वितरण के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में  मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए.

मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले जुलाई या अगस्त माह में धान का बीज वितरण किया जाता था, लेकिन इस वर्ष ससमय ही हमलोग किसानों को धान का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर किसानों को प्रत्येक वर्ष 15 जून तक धान का बीज ना मिले, तो इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिल पाता है. इसलिए राज्य के किसानों को धान का बीज मई माह से ही बांटा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - बेहतर">https://lagatar.in/jharkhand-police-laggy-in-maintaining-better-law-and-order-ranked-21st-across-the-country/82810/">बेहतर

कानून व्यवस्था कायम रखने में झारखंड पुलिस फिसड्डी, देशभर में 21वें पायदान पर

किसानों को हमेशा मिले बढ़ावा: धीरज प्रसाद साहू

वहीं राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किसानों को ससमय धान का बीज दिलाने का लाभ किसानों को लाभ मिलेगा. लोहरदगा बहुत छोटा जिला है, जिसमें अधिकतर लोग कृषि से जुडे़ हैं. इसलिए यहां किसानों को हमेशा बढ़ावा मिलना चाहिए. वहीं जिला उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि इस वर्ष किसानों के बीच धान का बीज वितरण के लिए समय के पूर्व ही चयन कर लिया गया, ताकि धान का पौधा समय से तैयार हो सके. किसान उस बीज को समय से खेतों में डाल सकें.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp