राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बचाने का प्रयास क्यों कर रही है मोदी सरकार
राजहरा में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला जा रहा है
पांकी विधायक ने कहा कि पहले कोर्ट खास पैक्स में धान की खरीदारी होती थी. जहां अक्सर धांधली होती थी. कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा दबंगई किए जाने का शिकायत भी मिलती थी. अब ऐसा नहीं है. इस बार किसानों की सुविधा के लिए प्रखंड के दो जगहों लेस्लीगंज और राजहरा में धान अधिप्राप्ति केंद्र खोला जा रहा है. नोडल पदाधिकारी आलोक पांडे ने बताया कि 15 दिसंबर से 31 मार्च 2022 तक धान की खरीदारी होगी. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मंदीप मेहता, लाला प्रसाद यादव, मिथिलेश पासवान, चैंबर अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष जग नारायण दुबे, विनोद सिंह, ब्रज कशोर तिवारी और गोपाल यादव समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- लोकप्रियता">https://lagatar.in/modi-surpasses-biden-putin-in-popularity/">लोकप्रियतामें मोदी ने बाइडेन, पुतिन को भी पछाड़ा [wpse_comments_template]
Leave a Comment