Panki (Palamu): पांकी व्यापार मंडल परिसर मे शनिवार को विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बिचौलियों को धान क्रय केंद्र तक नहीं फटकने दें. हर हाल मे किसानों से सीधा धान क्रय होना चाहिए. किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं चलाई हैं. चाहे वह कृषि उपज का उचित मूल्य हो या खाद बीज की खरीदारी. सरकार द्वारा किसानों के उपज का सही मूल्य मिले. इसके लिए वे प्रयासरत हैं. मौके पर पांकी मुखिया शंकर प्रसाद, मंडल अध्यक्ष बाल्मीकि सिंह, नोडल अधिकारी प्रमोद जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योतिन्द्र पांडेय, प्रसिद्ध सिंह और द्वारिका महतो मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/the-foundation-stone-of-ganga-expressway-in-shahjahanpur-modi-said-some-parties-also-have-problems-with-the-countrys-heritage-the-vote-bank-worries/">UP
के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास, मोदी ने कहा, कुछ दलों को देश की विरासत से भी दिक्कत, वोटबैंक की चिंता सताती है [wpse_comments_template]
किसानों से सीधा धान क्रय होना चाहिए : डॉ. शशिभूषण मेहता

Leave a Comment