Search

पद्मश्री सिमोन उरांव के स्वास्थ्य में सुधार, रिम्स से मिली छुट्टी

Ranchi : बेड़ो निवासी पद्मश्री सिमोन उरांव को बुधवार को रिम्स से छुट्टी दे दी गई. 30 जुलाई को ब्रेन में लकवा की शिकायत के बाद उन्हें गंभीर स्थिति में रिम्स में भर्ती किया गया था. यहां न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर गोविंद माधव की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत कई लोग उनकी बेहतर सेहत की कामना के साथ हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/brainstorming-to-return-in-karnataka-rahul-gandhi-said-work-together-against-bjps-misrule-stay-united/">कर्नाटक

में वापसी को लेकर मंथन, राहुल गांधी ने कहा, भाजपा के कुशासन के खिलाफ मिलकर काम करें, एकजुट रहें

फिजियोथेरेपी के साथ लेनी होगी बीपी की दवा

डॉ गोविंद माधव ने कहा कि सिमोन की सेहत में सुधार के बाद उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि जब उन्हें यहां लाया गया था, तब वो काफी गंभीर स्थिति में थे. लेकिन अब अपनी दैनिक क्रिया खुद से कर रहे हैं. फिलहाल उन्हें घर पर फिजियोथेरेपी करने की सलाह दी गई है. साथ ही ब्लड प्रेशर की दवाइयां आगे चलती रहेंगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है

सिमोन उरांव को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरी टीम लगातार आपके साथ संपर्क में थी और भविष्य में भी रहेगी. पद्मश्री सिमोन उरांव को अस्पताल से छुट्टी के समय रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, विभाग के डॉ गोविंद माधव समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे. रिम्स के एंबुलेंस से उन्हें घर तक भेजा गया. इसे भी पढ़ें- BREAKING:">https://lagatar.in/ed-court-refuses-to-grant-bail-to-ias-pooja-for-now-jail-will-be-the-only-place/">BREAKING:

IAS पूजा सिंघल को बेल देने से ED कोर्ट का इनकार, फिलहाल जेल ही होगा ठिकाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp