Search

पलामू: अनियमितता की शिकायत पर हटाए गए पड़वा एसएफसी प्रबंधक

Jainendra Kumar Medininagar: पड़वा स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम से लगभग 14000 क्विंटल अनाज गायब पाए जाने की शिकायत की गई थी. इस पर पलामू जिला प्रबंधक प्रीति किस्कू ने कार्रवाई की. प्रीति ने निगम के पंडवा गोदाम में कार्यरत जनसेवक-सह-प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक प्रभु राम को उनके कार्य से हटा दिया. प्रबंधक का कार्यभार प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है. प्रीति ने जारी आदेश में कहा है कि पंडवा स्थित राज्य खाद्य निगम गोदाम के संचालन को लेकर तात्कालिक व्यवस्था के तहत प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सखीचन्द दास को अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया जाता है.आदेश में यह भी कहा गया है कि खाद्यान्न में अनियमितता बरतने से संबंधित शिकायतें एवं सूचना के बाद मामले की जांच प्रक्रियाधीन है. इसलिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से प्रभु को प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक के प्रभार से तत्काल प्रभाव से विमुक्त किया जाता है. वहीं, प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दास को अगस्त 2024 माह के एनएफएसए के तहत आवंटित खाद्यान्न का निर्गमण का कार्य नये सिरे से पंजी संधारित करते हुए वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बदले गए प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी

दूसरी ओर पलामू जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कई प्रखंडों में नए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की नियुक्ति की है. स्थानांतरित होकर आए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रणधीर कुमार को विश्रामपुर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र तथा मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है. वहीं पलामू उपायुक्त के आदेशानुसार जनसेवक सह नावाबाजार व ऊंटारी रोड के प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार पांडे को उनके पद से हटाते हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सखीचंद दास को नावाबाजार व पड़वा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार को ऊंटारी रोड का प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-seeks-appointment-with-amit-shah-says-bengal-is-not-safe-for-women/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल ने अमित शाह से मिलने का समय मांगा, कहा, बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp