Search

दुमका में पहाड़िया लोग पेयजल के लिए परेशान, दो महीने से मशीन खराब

मुर्गाथली गांव की है समस्या

Dumka: जिला मुख्यालय के पास मुर्गाथली गांव में आदिम जनजाति पहाड़िया लोग निवास करते हैं. इस गांव के लोग पिछले दो महीने से पेयजल की समस्या से परेशान हैं. गांव में लगा सोलर ड्रिंकिंग सिस्टम मशीन खराब है. इस वजह से पहाड़िया लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. 

बता दें कि पहाड़िया जनजाति के उत्थान के लिए झारखंड सरकार का अलग से विभाग है. दुमका और साहिबगंज में इसके लिए पदाधिकारी भी नियुक्त होते हैं. साथ ही विलुप्त हो रहे इस जनजाति को बचाने के लिए विशेष योजना भी चलाई जाती है. इसके बाद भी मुर्गाथली गांव के दोनों टोलों में पानी की समस्या बनी हुई है.

गांव में है एक सोलर प्लांट

गांव में एक सोलर प्लांट लगाया गया था, जो पिछले दो महीने से खराब है. साथ ही दो चापाकल है, वह भी पिछले कुछ दिनों से खराब है. यहां के लोग एक ही कुएं पर आश्रित हैं. लेकिन इसका पानी साफ नहीं है, यह देखने से ही पता चलता है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में टायफाइड बीमारी भी फैली हुई है. यह दूषित जल से होता है. पहाड़िया लोग सरकार से इस समस्या के समाधान की उम्मीद लगाये बैठे हैं.

 

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp