Search

पहलगाम हमला: कांग्रेस का पीएम को पत्र, संसद सत्र बुलाने का आग्रह

NewDelhi : पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस ने पत्र लिख कर प्रधानमंत्री मोदी से संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह किया है. कांग्रेस ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक संकल्प एवं इच्छाशक्ति को व्यक्त किया जाना जरूरी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे  और  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया है. जानकारी के अनुसार पत्र में लिखा गया है कि इस महत्वपूर्ण समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह जानकारी देते हुए इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में कई विपक्षी पार्टियों से चर्चा की है. श्री खड़गे ने पत्र में कहा है कि इस समय देश में एकता और एकजुटता जरूरी है. ऐसे में विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाये. उन्होंने आशा व्यक्त की कि सत्र बुलाया जायेगा. कहा कि यह ध्रुवीकरण का समय नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री इस निवेदन को स्वीकार करते हुए दोनों सदन में मौजूद रहेंगे. इसे भी पढ़ें : पाक">https://lagatar.in/pak-defence-ministers-threat-if-existence-is-in-danger-then-nuclear-bomb-is-an-option/">पाक

रक्षामंत्री की धमकी, अस्तित्व खतरे में पड़ा तो परमाणु बम विकल्प
 
Follow us on WhatsApp