इस क्रम में योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया इंटरव्यू का यूएन में जिक्र किया. बता दें कि ख्वाजा आसिफ ने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने की बात स्वीकारी है. पटेल ने कहा कि अगर मंत्री खुद इस बात को कबूल रहे हैं तो फिर हमें यह बताने की जरूरत नहीं है कि वहां क्या चल रहा है. कहा कि यह पाकिस्तान के खुद बेनकाब हो जाने जैसा है. योजना पटेल यूएन ऑफिस ऑफ काउंटरटेररिज्म की ओर से आयोजित मीटिंग में विचार व्यक्त कर रही थी. पटेल ने जोर देकर कहा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कबूला है कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रशिक्षण देने और उसे वित्तपोषित करने का इतिहास रखता है. इस स्वीकारोक्ति से पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के रूप में उजागर हुआ है. दुनिया अब इस खतरे से और आंखें नहीं मूंद सकती योजना पटेल ने संयुक्त राष्ट्र में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां भारत में 2008 के मुंबई हमलों के बाद किसी टेरर अटैक में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है. यहां 26 लोगों की जान गयी है. भारत को सीमा पार आतंकवाद का शिकार बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री द्वारा आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने की बात कबूलना आश्चर्यजनक नहीं है. वह वह ऐसा करता रहा है और करता जा रहा है. हालांकि योजना पटेल ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत को समर्थन देने के लिए यूएन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को धन्यवाद दिया. इसे भी पढ़ें : पेगासस">https://lagatar.in/pegasus-case-sc-said-no-country-can-compromise-on-security/">पेगासस#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/ltwQxJN2iP">pic.twitter.com/ltwQxJN2iP
| Ambassador Yojna Patel, India`s Deputy Permanent Representative at the UN says, "The Pahalgam terrorist attack represents the largest number of civilian casualties since the horrific 26/11 Mumbai attacks in 2008. Having been a victim of cross-border terrorism for… pic.twitter.com/ltwQxJN2iP
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1917035839655227538?ref_src=twsrc%5Etfw">April
29, 2025
मामला: SC ने कहा, कोई देश सिक्योरिटी से समझौता नहीं कर सकता