Search

पहलगाम घटना : अमेरिका ने कहा संयम बरतें, तनाव कम करें

Lagatar Desk अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री से बात की. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर दोनों देशों से संयम बरतने और तनाव कम करने की बात कही. अमेरिकी विदेश मंत्री ने 1 मई 2025 को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बातचीत में हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की अमेरिकी प्रतिबद्धता दोहराई. रुबियो ने भारत से पाकिस्तान के साथ मिलकर दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए काम करने को कहा.
खबरों के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी बात की और हमले की निंदा करने और जांच में सहयोग करने को कहा.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रुबियो से बातचीत के बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि पहलगाम हमले के अपराधियों, समर्थकों और साजिशकर्ताओं को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. 
हालांकि, अमेरिका ने पहलगाम घटना को लेकर पाकिस्तान की सीधी आलोचना से परहेज किया, जिससे विशेषज्ञों में यह धारणा बनी है कि दोनों देशों के प्रति उसका रुख संतुलित है न कि पूरी तरह भारत के पक्ष में.
भारत और अमेरिका के विदेश मंत्री के बीच हुई बातचीत के बाद यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या अब भारत आतंकियों को मिट्टी में मिलाने या टीवी मीडिया पर चल रहे युद्ध के माहौल को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य या किसी और तरह की सख्त कार्रवाई करेगा या नहीं. जिस वक्त अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बातचीत से संबंधित बयान सार्वजनिक किया, उसके कुछ घंटे बाद ही भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया. उस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने पहलगाम घटना और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कोई बात नही की. उन्होंने बात की जाति जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले की.
Follow us on WhatsApp