Shrinagar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने निंदा की है. आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस घटना को अत्यंत निंदनीय और संतापजनक बताया है. उन्होंने कहा कि यह हमला देश की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दत्तात्रेय होसबाले ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि वे मतभेदों से ऊपर उठकर इस कायरतापूर्ण हमले की एकस्वर में भर्त्सना करें. उन्होंने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांग की कि सभी पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाए और इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़कर कठोर दंड दिया जाए. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-saudi-arabia-says-this-visit-will-give-new-impetus-to-strategic-partnership/">PM
मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति
पहलगाम आतंकी हमला देश की एकता व अखंडता पर सीधा प्रहार: RSS

Leave a Comment