Search

पहलगाम आतंकी हमला, इजरायल, यूएस, रूस, इटली सहित कई देशों ने निंदा की

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कई देशों ने निंदा की है. इनमें अमेरिका, रूस, इटली, न्यूजीलैंड,  आस्ट्रेलिया,  इजरायल,  यूक्रेन,  ब्रिटेन ,  फ्रांस,  सऊदी अरब, जर्मनी, गुयाना, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, UAE,जापान, अर्जेंटीना, चिली,  सहित अन्य देस शामिल हैं. इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि वह इस बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हैं जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. कहा कि इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. भारत जानता है कि ऐसी चुनौतियों से कैसे निपटना है भारत में इजरायल के राजदूत रियूवेन अजार ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियां उन्हें और दृढ़ निश्चय के साथ आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित करेंगी. साथ ही रियूवेन अजार ने भारत सरकार की क्षमता पर भरोसा जताया. कहा कि भारत अच्छी तरह से जानता है कि ऐसी चुनौतियों से कैसे निपटना है. इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने एक्स पर पोस्ट कर हमले में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है. न्यूजीलैंड के लोगों की संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने ट्वीट किया,  कश्मीर में हुए चौंकाने वाले आतंकवादी हमले की खबर सुनकर मैं इतने सारे लोगों की अकारण मौतों से स्तब्ध हूं.  इस कठिन समय में न्यूजीलैंड के लोगों की संवेदनाएं भारत के लोगों के साथ हैं. एंथनी अल्बानीस  प्रधानमंत्री  मोदी से बात की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने ट्वीट किया, आज दोपहर, मैंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त की. निर्दोष नागरिकों की जान का भयानक नुकसान एक दुखद घटना है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फ़ोन किया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को फ़ोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. ट्रंप ने हमले की निंदा करते हुए कहा, आतंकवाद के खिलाफ़ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है. इटली की प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत सरकार और यहां के लोगों के साथ एकजुटता की बात कही. मेलोनी ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी जाहिर की. इसे भी पढ़ें : रक्षा">https://lagatar.in/defense-ministry-high-level-meeting-army-navy-air-force-on-high-alert/">रक्षा

मंत्रालय: हाई लेवल मीटिंग,सेना, नौसेना, वायु सेना हाई अलर्ट पर
Follow us on WhatsApp