Search

पहलगाम आतंकी हमला : पीएम मोदी ने अमित शाह को जम्मू-कश्मीर जाने को कहा

NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से ठोस कदम उठाने को कहा है. खबर है कि पीएम ने शाह को जम्मू-कश्मीर जा कर घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा. अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई :    इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसस क्रम में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी इस मीटिंग में वर्चुअल जुड़ रहे हैं. घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप पर गोलाबारी की :  मामला यह है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप पर गोलाबारी की जिसमें 12 लोग घायल बताये जाते हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर है. एक पर्यटक की मौत होने की सूचना है. 2-3 बंदूकधारी सैन्य वर्दी में आये  : जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार हमला दोपहर लगभग 2:30 बजे हुआ. 2-3 बंदूकधारी सैन्य वर्दी में आये और पहलगाम के बैसरन मैदानों में घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. कुछ घोड़ों को भी गोलियां लगी हैं. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सूत्रों के अनुसार सीआरपीएफ (CRPF) की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल के लिए भेजा गया है. इसे भी पढ़ें : अमेरिका">https://lagatar.in/khalistani-terrorists-will-no-longer-be-spared-in-america-fbi-director-kash-patel/">अमेरिका

में अब खालिस्तानीआतंकी बचेंगे नहीं : FBI डायरेक्टर काश पटेल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp