Ranchi: धुर्वा सेक्टर स्थित धूमकुड़िया भवन में शनिवार की शाम ट्राइब फर्स्ट अभियान, झारखंड रांची के बैनर तले एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने जानकारी दी कि 8 जून को नामकुम के भुसुर फुटबॉल मैदान में ‘पाहन सम्मान महासम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन में आदिवासी/जनजातीय समुदाय की परंपरागत पूजा-पद्धति, जन्म, विवाह और मृत्यु-संस्कारों से लोगों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही जनवरी से दिसंबर तक होने वाले विभिन्न आदिवासी धार्मिक अनुष्ठानों एवं पर्वों की जानकारी भी दी जाएगी. इसे भी पढ़ें - परंपराओं पर संकट: नई परंपराएं थोपी जा रही हैं अध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में आदिवासी समाज पर नई-नई परंपराएं थोपी जा रही हैं, जिससे उनकी पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था में विकृति उत्पन्न हो रही है. इसका सीधा असर उनकी सांस्कृतिक पहचान पर पड़ रहा है, जो अब मिटने के कगार पर है. इन्हीं विषयों को जनमानस तक पहुंचाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए प्रखंड स्तर पर टोली का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से पाहन, पुजार, महतो, पइन, भोरा, कोटवार आदि सामाजिक एवं धार्मिक अगुवाओं को आमंत्रित किया गया है. इस महासम्मेलन में रांची जिले के 18 प्रखंडों के पाहन शामिल होंगे. उपस्थित गणमान्य इस मौके पर आरती कुजूर, रितेश उरांव, संदीप उरांव, अंजलि लकड़ा, भीम मुंडा, विमल पाहन, विश्वकर्मा पाहन, सोमा उरांव, मेघा उरांव, मुकेश भगत, जगन्नाथ भगत, सोमानी पहनाइन, फागु मुंडा, सोनी हेमरोम, राजू उरांव, बबीता कुजूर, रवि प्रकाश उरांव, सनी उरांव, विकास उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Leave a Comment