Gumla : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में माता-पिता सहित पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि 11 लोग घायल हो गये. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि सभी डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करके पिकअप वैन से अपने घर कटारी वापस लौट रहे थे. तभी यह हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. (पढ़ें, दिवालिया होने के कगार पर GoFirst, 5000 कर्मचारियों पर लटकी तलवार, दो दिनों तक सभी फ्लाइटें कैंसिल)
पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी
जानकारी का मुताबिक, पिकअप वैन में 45 से 55 लोग सवार थे. सभी डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करके अपने घर कटारी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान जरडा गांव के पास पिकअप वैन अनियंत्रित हो गयी और तीन बार पलट गयी. जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में दुल्हन की मां लुंदरी देवी (45 साल), पिता सुंदर गयार (50 साल), पुलीकार कुंडो (50 साल), सविता देवी और आलसु नगेशिया शामिल है.
इसे भी पढ़ें : अधिकारी फील्ड में जाएं और योजनाओं का करें निरीक्षणः आलमगीर