Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का रहने वाला मो. मुकर्रम सोमवार की दोपहर लेथ मशीन की फैक्ट्री में पेंट का काम करने के दौरान 10 फीट की उंचाई से नीचे गिर गया. घटना में उसका दाहिना हाथ और पैर टूट गया है. घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक ने ही मजदूर को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के क्रम में बताया कि उसका दाहिना पैर और हाथ टूट गया है. बाद में परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर वे भी अस्पताल पहुंचे हुए थे. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस [wpse_comments_template]
जुगसलाई में पेंटर 10 फीट की ऊंचाई से गिरा, दाहिना हाथ व पैर टूटा

Leave a Comment