alt="" width="1600" height="1204" />
बच्चों की रचनात्मकता आती है सामने - हरेन ठाकुर
हरेन ठाकुर ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित करने से बच्चों की रचनात्मकता सामने आती है. धनंजय कुमार ने कहा कि वे अपने संस्थान में तीन बच्चों को निशुल्क प्रशिक्षण देंगे. जाकिर शाह ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल कई बच्चों में अद्भुत प्रतिभा दिखी. रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि चित्रांकन प्रतियोगिता का पिछले साल से किया जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया. कहा कि आगे भी आयोजन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-high-court-again-asks-cbi-for-investigation-report-related-first-and-second-jpsc-exam/">रांची:हाईकोर्ट ने CBI से दोबारा मांगी फर्स्ट और सेकेंड JPSC परीक्षा से संबंधित जांच रिपोर्ट
प्रतिभागियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी
कार्यक्रम मे ऋषभ गौतम ने अपने स्टैंडअप कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया. वहीं राजीव सिन्हा और रविकांत ने भी अपने गानों और चुटकुलों से वाहवाही लूटी. प्रतियोगिता में आये बच्चों ने भी गीत और कविताओं की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा. पत्रकार कला मंच के अध्यक्ष अमित दास ने स्वागत भाषण दिया.कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर रांची प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष सुशील कुमार मंटू, कार्यक्रम के संयोजक परवेज कुरैशी और संतोष मृदुला, पत्रकार कला मंच के संदीप नाग, एएसआरपी मुकेश, संजय सिंह, विनय मुर्मू, रॉबिन दास, जयशंकर कुमार शामिल रहे. कार्यक्रम का संचालन सत्यप्रकाश पाठक और धन्यवाद ज्ञापन मंच के संरक्षक निलय सिंह ने किया. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modi-surname-case-big-relief-to-rahul-gandhi-from-hc-exemption-from-physical-appearance/">मोदीसरनेम केस : राहुल गांधी को झारखंड HC से बड़ी राहत, सशरीर पेश होने से मिली छूट
ग्रुप ए :
- प्रथम पुरस्कार - शुभ सिंह
- द्वितीय पुरस्कार - वानिया फातिमा
- तृतीय पुरस्कार - कायरा मिश्रा
- सांत्वना पुरस्कार - जस्सू और निधि
ग्रुप बी :
- प्रथम पुरस्कार - तन्वी वर्मा
- द्वितीय पुरस्कार - आस्था प्रिया
- तृतीय पुरस्कार - अर्णव चौधरी
- सांत्वना पुरस्कार - पार्थ प्रणय और सांभवी चौधरी
ग्रुप सी :
- प्रथम पुरस्कार - अरण्या राठौर
- द्वितीय पुरस्कार - श्रुति प्रिया झा
- तृतीय पुरस्कार - आराध्या सिंह
- सांत्वना पुरस्कार - प्रज्ञा प्रगति झा और अवंतिका सिंह
Leave a Comment