Search

आदित्यपुर : जिलिंगगोड़ा और जेपी उद्यान से अवैध रूप से बालू का उठाव, कार्रवाई नहीं

Adityapur : आदित्यपुर में बालू माफिया पुलिस और प्रशासन को खुली चुनौती दे रखे हैं. आदित्यपुर हो या आरआईटी थाना क्षेत्र दोनों जगहों के बालू घाट से रात के अंधेरे में बेखौफ बालू उठाव जारी है. कुल मिलाकर जिले के नदियों से अवैध बालू का खनन जारी है. इन दिनों जहां जेपी उद्यान से रात के अंधेरे में बालू का खनन हो रहा है वहीं जिलिंगगोड़ा घाट से दिन-दहाड़े बालू खनन होना चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां दिन के उजाले में बालू माफिया खुलेआम खरकई नदी से बालू खनन और उठाव करते देखे जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-local-mlas-dont-want-the-construction-of-ittagarh-bridge-to-be-completed-ramesh-hansda/">आदित्यपुर

: स्थानीय विधायक नहीं चाहते ईंटागढ़ पुल का निर्माण पूरा हो : रमेश हांसदा

दो हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर बेचे जा रहे हैं बालू

बताया जाता है कि दो हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर की दर से यहां से बालू बेचे जा रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि किसी एसके और युवराज नाम के लोग यहां से बालू की डील करते हैं. दिनभर में जिलिंगगोड़ा घाट से 15 से 20 ट्रैक्टर बालू उठाव हर दिन हो रहा है. इन दिनों जिले भर के नदी के घाटों से खुलेआम बालू के खनन जारी हैं. पूर्व में इसको लेकर छापेमारी होती थी लेकिन इन दिनों कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

सरकार को राजस्व की क्षति

इससे सरकार को हर दिन लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है और जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. जिला खनन अधिकारी सनी कुमार से बात करने पर कहते हैं कि जिले के डीसी की ओर से टास्क फोर्स गठित की गयी है जो समय समय पर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करती है. आदित्यपुर क्षेत्र से अवैध खनन की सूचना मिल रही है. जल्द ही वहां भी औचक तरीके से छापेमारी कर खनन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-self-was-the-guardian-form-niranjan-mahto-champai-soren/">आदित्यपुर

: अभिभावक स्वरूप थे स्व. निरंजन महतो: चंपई सोरेन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp