Search

हाईकोर्ट की सड़क व शौचालय में रौंदा जा रहा पाक का झंडा, फोटो वायरल

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. पहलगाम में हुए हमले के विरोध में हाईकोर्ट की सड़कों से लेकर शौचालय की फर्श पर पाकिस्तान का झंडा बिछा दिया गया है और उसे रौंदकर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है. झंडे में पाकिस्तानी सेना प्रमुख की तस्वीर लगी हुई है. बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई थी. हाईकोर्ट के वकीलों ने सड़क पर बिछाए गए झंडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, इस तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध दिखा रहे हैं. हालांकि हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने इस बात से अनभिज्ञता ज़ाहिर की है कि तस्वीरें किसने लगाई हैं. लेकिन हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के वाह्ट्सएप ग्रुप में तस्वीरें आने के बाद सड़क से झंडे हटा लिए गए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp