Search

पाकिस्‍तान :  हमलावरों ने हिंदू व्‍यापारी से कहा, जिंदा रहना चाहते तो भारत चले जाओ,  फिर गोली मार दी

Karachi : पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में सोमवार रात को एक हिंदू व्‍यापारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी. मारे गये हिंदू व्‍यापारी की पहचान सुतान लाल देवान था. जानकारी के अनुसार हमलावरों ने सुतान को धमकी दी थी कि अगर जीना चाहते तो भारत चले जाओ.  खबर है कि सुतान ने पुलिस से गुहार लगाई थी कि उन्‍हें हत्‍या की धमकियां दी जा रही हैं,  लेकिन पाकिस्‍तानी पुलिस ने ध्यान नहीं दिया. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/budget-session-bjp-will-bring-a-vote-of-thanks-on-the-presidents-address-rahul-gandhi-will-start-the-debate-pegasus-is-an-important-issue/">

 बजट सत्र : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लायेगी भाजपा,  राहुल गांधी करेंगे बहस का आगाज, पेगासस अहम मुद्दा, हंगामे के आसार

सुतान एक कपड़ा फैक्‍ट्री का उद्घाटन कर लौट रहे थे

हमलावरों द्वारा भारत चले जाने की धमकी दिये जाने पर  सुतान ने कहा कि वह अपनी मातृभूमि को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. पाकिस्‍तान के अखबार फ्राइडे टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार सुतान एक कपड़ा फैक्‍ट्री का उद्घाटन कर लौट रहे थे और रास्‍ते में ही उन पर हमला हो गया.  हमले में उनके एक रिश्‍तेदार हरीश कुमार घायल हो गय उन्‍हें रहीमयार खान के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.  यह  दूसरी बार है जब एक व्‍यापारी की हत्या कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-2-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।2 FEB।चाल धंसने से 12 से अधिक की मौत।9 JAS का ट्रांसफर।गुरुजी-हेमंत दुमका में।बजट पर मिली-जुली प्रतिक्रिया।समेत कई खबरें और वीडियो

सुतान ने कहा कि वह पाकिस्‍तान छोड़कर नहीं जायेंगे

इस संबंध में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुतान लाल कह रहे हैं कि उन पर हमला हुआ है और उनकी जान खतरे में है. उन्‍होंने कहा कि उनके भतीजे और 4 अन्‍य लोगों ने जमीन विवाद में उन पर हमला किया. वे अभी भी लगातार धमकी दे रहे हैं. सुतान ने कहा कि हमलावरों ने उन्‍हें धमकी दी थी कि अगर जिंदा रहना चाहते तो पाकिस्‍तान छोड़कर भारत चले जाओ, सुतान ने कहा कि वह पाकिस्‍तान छोड़कर नहीं जायेंगे और अपनी मातृभूमि सिंध में ही मरना पसंद करेंगे.

स्‍थानीय हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने दहर्की पुलिस स्‍टेशन के सामने प्रदर्शन किया

सुतान के अनुसार उन्‍होंने पुलिस से कई बार उन्‍हें मिल रही धमकी के बारे में बताया था लेकिन कोई कार्रवाई की गयी, इस हत्‍या के बाद स्‍थानीय हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने दहर्की पुलिस स्‍टेशन के सामने प्रदर्शन किया. उन्‍होंने हत्‍यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. व्‍यापारी की हत्‍या के विरोध में पूरे कस्‍बे में दुकानें बंद रहीं. बता दें कि  पाकिस्‍तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग नवाज गुट ने हत्‍याकांड की निंदा की और कहा कि एक ईसाई की हत्‍या के बाद अब एक हिंदू नागरिक की हत्‍या कर दी गयी. देश में अल्‍पसंख्‍यकों को सबसे ज्‍यादा खतरा मंडरा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp