Search

पाकिस्तान : एआरवाई न्यूज के प्रसारण पर रोक, पत्रकार अम्माद यूसुफ गिरफ्तार

Islamabad : पाकिस्तान में शहबाज सरकार पर तानाशाही के आरोप लग रहे हैं. खबर है कि देश के नियामक अधिकारियों ने पाकिस्तानी टेलीविजन एआरवाई न्यूज के प्रसारण पर रोक लगा दी है. साथ ह चैनल के वरिष्ठ पत्रकार अम्माद यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार एआरवाई न्यूज पाकिस्तान का सबसे बड़ा निजी प्रसारण है. अपने पत्रकार की गिरफ्तारी के बाद एआरवाई न्यूज ने बयान जारी कर कहा कि कराची पुलिस ने आधी रात को हमारे पत्रकार के घर का मेन गेट तोड़ उसे जबरन गिरफ्तार कर लिया. कहा कि सभी पुलिसकर्मी सादे कपड़े में आये थे. पीटीआई नेता मुराद सईद ने वरिष्ठ पत्रकार की देर रात गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है.   इसे भी पढ़ें ; क्या">https://lagatar.in/is-elon-musk-preparing-to-buy-twitter-then-sold-7-9-million-shares-of-tesla/">क्या

ट्विटर को खरीदने की तैयारी में है एलन मस्क, फिर बेचे टेस्ला के 79 लाख शेयर

चैनल (एआरवाई न्यूज) देशद्रोही सामग्री का प्रसारण कर रहा था

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पीईएमआरए (नियामक निगरानी संस्था) ने आरोप लगाया है कि चैनल(एआरवाई न्यूज) गलत, घृणित और देशद्रोही सामग्री का प्रसारण कर रहा था. कहा कि चैनल का यह प्रसारण सशस्त्र बलों के भीतर विद्रोह को भड़काकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्पष्ट और वर्तमान खतरे के साथ पूर्ण दुष्प्रचार पर आधारित था. खबर है कि पीईएमआरए ने अपने नोटिस में समाचार एंकर को पक्षपाती करार दिया. पीईएमआरए ने चैनल के सीईओ को आज सुनवाई के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होने का भी निर्देश दिया है. इसे भी पढ़ें ;बोले">https://lagatar.in/gadkari-said-i-always-tell-bureaucrats-the-government-will-run-according-to-us-not-according-to-you/">बोले

गडकरी, ब्यूरोक्रेट्स से हमेशा कहता हूं, सरकार आपके हिसाब से नहीं, हमारे अनुसार चलेगी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp